हेमंत सोरेन सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अमानवीय,बर्बर करवाई
कल प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली को रोकने की खातिर लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या करते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अमानवीय,बर्बर करवाई किया था । उसी के विरोध में आज जिला भाजपा सरायकेला खरसवाँ संगठन के द्वारा जिला के सभी थानों के समीप और जिला मुख्यालय स्थित एस.पी कार्यालय के बाहर राज्य सरकार का पुतला जलाया गया । इस उपलक्ष्य पर बयान देते हुए ज़िला भाजपा के अध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव ने कहा कल का दिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर हेमंत सरकार के द्वारा किए अत्याचार के कारण हमेशा याद रखा जायेगा, उन्होंने कहा पहले तो ज़ोर ज़बर्दस्ती कर बसों को रोका गया, पैदल भूखे,प्यासे भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष कर किसी तरह मोरबादी मैदान पहुँचे तो वहाँ उन पर गोली,वाटर कैनन,आँसू गैस के साथ साथ आतंकवादियों पर इस्तेमाल होने वाले विशेष प्रकार के बिशैले गैसों का प्रयोग किया गया | ऐसा लग रहा था कि हेमंत सोरेन सरकार आंदोलनकारी युवाओं की लाशें बिछा कर मोराबादी मैदान को जलियाँवाला बाग बना देना चाहती थी । उदय सिंहदेव ने कहा भाजपा हेमंत सरकार को उनके किए वा...